माॅं ने घोटा अपनी ही ममता का गला,नवमी के दिन कन्या पूजन में गई थी बच्ची,ऐसे किया गया कत्ल

काशीपुर में नवमी के दिन जहां हर  घर में कन्या पूजन किया जा रहा था। वहीं दूसरी ओर उसी दिन एक  मां ने अपनी बेटी की बर्बरता पूर्वक तरीके से  हत्या करके उसे एक खाली मकान में गड्ढा खोदकर दबा दिया। इस वारदात ने हर किसी के दिल को झकझोर कर रख दिया है। लोग कह रहे हैं कि जिस मां को बेटी की परवरिश करनी थी उसी माॅं ने अपनी ममता का गला घोटकर मार डाला ,ऐसा किसी ने कभी नहीं सोचा होगा। क्षेत्र के खड़कपुर देवीपुरा स्थित रेलवे क्रासिंग के पास एक घर में मासूम की बर्बरता पूर्वक हत्या से सनसनी फैल गई है। लोगों का कहना है कि आखिर क्यों सौतेली मां ने इस तरह से मासूम सोनी (8) पुत्री मोनू कुमार मार डाला।

सोनी के पिता मोनू कुमार ने बताया पहली पत्नी की मौत के बाद यह सोचकर उसने दूसरी शादी की थी कि उसकी बिन मां की दोनों बच्चियों को ममता का आंचल मिल जाएगा। लेकिन उसे क्या पता था कि जिसे वह बेटियों की परवरिश की जिम्मेदारी सौंप रही है, वह ही उसकी लाडली को मौत की नींद सुला देगी। मोहल्लेवासियों ने बताया कि नवमी के दिन सुबह से ही सोनी अपनी सहेलियों के साथ घर-घर में कन्या पूजन के लिए जा रही थी। बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे तक सोनी को हंसते-खेलते सहेलियों के साथ गली में घूमते देखा था। उसके बाद सोनी दिखाई नहीं दी।

पिछला लेख हल्द्वानी: बनभूलपुरा की मजार वाली बस्ती में आधी रात को लगी आग, 2 दर्जन झोपड़ियां...
अगला लेख Chardham Yatra 2024: पंजीकरण का आंकड़ा 10.66 लाख पहुंचा, केदारनाथ धाम के लिए सबसे...
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook